भवानीपुर.भवानीपुर प्रखंड में कर्मा धर्मा का पवित्र त्योहार काफी आस्था के साथ मनाया गया. इस दौरान व्रत करनेवाली बहनों ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की. बुधवार की देर संध्या मनाये गये कर्मा धर्मा के दौरान टोले मोहल्ले की व्रत करने वाली बहनों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पूजा करने और कर्मा धर्मा की कथा का श्रवण किया. इस दौरान नगर पंचायत के यादव टोला, गोढ़ीयारी आदि जगहों पर उत्सवी माहौल रहा. समूचे क्षेत्र में आस्था के साथ कर्मा धर्मा का पवित्र त्योहार बुधवार को मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

