13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अप्रैल को कन्हैया आयेंगे पूर्णिया, तैयारी में जुटे कांग्रेसी

तैयारी में जुटे कांग्रेसी

पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने की. बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश के तहत हर घर पार्टी का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे पलायन रोको नौकरी दो कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया. अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने के साथ साथ कांग्रेस समर्थकों के घरों पर भी उनकी सहमति से झंडा लगाने को कहा. बैठक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि पलायन रोको नौकरी दो कार्यक्रम के तहत युवा नेता कन्हैया कुमार 2 अप्रैल को रात्रि पूर्णिया में विश्राम करेंगे और तीन अप्रैल को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के पश्चात उसी दिन पूर्णिया पूर्व में संध्या 5 बजे एक सभा को भी संबोधित करेंगे. बैठक में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकाले जाने की बात कही गयी. जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाने को कहा. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, उपाध्यक्ष आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, दिनकर स्नेही, प्रवक्ता जयवर्धन सिंह, अखिलेश कुमार, शबाब अनवर, मोहम्मद शाहिद हुसैन, मोहन झा, राजू खान, मुन्ना सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel