तैयारियों में जोर शोर से जुटा जिला एथलेटिक संघ
पूर्णिया. जिले में पहली बार अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक लीग का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए आयोजित हो रही है. आयोजन स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को होना है. इस आयोजन को लेकर जिला एथलेटिक संघ में खुशी की लहर है, वहीं एथलेटिक विधा में रूचि रखने वाली बालिकाओं में एक बेहतर अवसर पाकर नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. अस्मिता लीग की तैयारियों एवं सफल आयोजन के लिए पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. संघ के संरक्षक डॉ केएस आनंद ने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होना चाहिए. उन्होंने मेडिकल टीम की व्यवस्था पर भी सभी का ध्यान आकृष्ट कराया.कम उम्र में बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक करना अस्मिता लीग का मुख्य उद्देश्य
जिला एथलेटिक संघ की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन दक्षिण एशियाई एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ ललित भनोट, एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में हो रहा है.बालिकाओं की खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाना और कम आयु की लड़कियों में खेल के प्रति रुझान को पहचान दिलाना इसका मुख्य उद्देश्य है. संघ के संरक्षक सिद्दार्थ प्रताप, राजेश मिश्र, केएन भारत ने भी कहा कि यह लीग प्रतिभावान खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करेगा, जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके. संघ के मुख्य संरक्षक डॉ एके गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया में पहली बार इस तरह की महिला लीग का होना गौरव की बात है, उन्होंने सफल आयोजन की शुभकामना दी.
आज खिलाड़ियों का होगा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
संघ के सचिव एमएच रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी. अंडर 14 आयु वर्ग में प्रतिभागियों का जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच और अंडर 16 आयु वर्ग में 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच होना अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी. अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, बाल बैक थ्रो और किड्स जैवलिन के मुकाबले होंगे, वहीं अंडर 16 में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक एवं चक्का फेंक की स्पर्धा कराई जायेगी. खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 नवंबर है. सुबह 11 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन होगा और यह निःशुल्क रहेगा. प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिनांक 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और शारीरिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बालिकाओं को समान अवसर देकर उन्हें खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजन की तैयारी चल रही है और सभी सदस्य तत्परता से लगे हुए हैं. बैठक में आलोक लोहिया, संजीव कुमार, श्याम सुंदर चौधरी, डॉ ज्ञान कुमारी, राखी सिंह, असद राजा, मुसव्विर आदि संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

