पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को जॉब फेयर लगाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने सभी छात्राओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया. एमएसएमजी फाउंडेशन के निदेशक देवेंद्र मंडल ने छात्राओं का निर्देशन एवं इंटरव्यू लिया. डॉ संजय कुमार दास ने प्रोग्राम को संचालित किया. सभी छात्राओं को रोजगार के मसले पर जागरूक किया. कार्यक्रम में अनिकेश आनंद, एमएसएमजी संस्था के कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

