पूर्णिया. इसी बुधवार यानि 24 दिसम्बर को जिले में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैंप में एक निजी कंपनी द्वारा पूर्णिया प्रमंडल के सभी चारो जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज में सेल्स एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास और इससे ऊपर रखी गयी है और उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच निर्धारित है. इच्छुक उम्मीदवार विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9771829999 पर संपर्क कर सकते हैं. यह एक दिवसीय जॉब कैम्प 24 दिसंबर बुधवार को मरंगा बियाडा स्थित संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय, आईटीआई कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है. इस जॉब कैंप के नियोजक निजी क्षेत्र के हैं जबकि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

