धमदाहा. धमदाहा थानाक्षेत्र के किसनपुर बलुवा पंचायत में बीते दिन सिमरा तरौनी आदिवासी टोला के विसनाथ टुड्डू के पिता राजकुमार टूड्डू की हत्या व बीते दिन किशनपुर बलुवा पंचायत के सखुवा टोला में दो छात्राओं की शराब लदी कार से कुचलने से मौत को लेकर दोनो पीड़ित परिवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य पटवारी हांसदा व क्षेत्र संख्या 8 के जिला परिषद सदस्य अशोक हांसदा ने मिलकर गहरी संवेदना वक्त की.वहीं जिला परिषद सदस्य अशोक हांसदा ने प्रशासन से इन दोनों घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.मौके पर सुभाष यादव, राजा सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

