पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले के 7 विधानसभा में 5 पर एनडीए उम्मीदवार की जीत पर जदयू के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. सभी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं को धन्यवाद कहा और कहा यह जीत नीतीश कुमार के विकास के साथ न्याय और प्रधानमंत्री मोदी जी दूरदर्शिता की जीत है. कार्यकर्ताओं ने एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक कलाधर मंडल, लेशी सिंह, विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि और युवा नितेश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इन सबकी अगुवाई में क्षेत्र और ज्यादा विकास करेगा. खुशी जाहिर करने वालों में राजेश केशरी, विजय सिन्हा, उदय रॉय, शंकर तंबोली, विशाल गुप्ता और मनीष सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

