पूर्णिया. शनिवार की दोपहर शहर के मुख्य सड़क गिरिजा चौक से जेल चौक के बीच कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही. कई छोटी- बड़ी गाड़ियों के अलावा इस जाम का शिकार एम्बुलेंस को भी बनना पडा. दरअसल टैक्सी स्टैंड से लेकर राजेन्द्र बाल उद्यान तक ट्रैफिक को वन-वे बना दिया गया है इससे उक्त लेन पर हमेशा वाहनों का दबाव रहता है. इसके अलावा राजेन्द्र बाल उद्यान से लेकर गिरिजा चौक तक एक ही लेन में दोनों ओर से वाहनों का आना जाना होता है. दूसरी ओर टैक्सी स्टैंड से फोर्ड कंपनी व लाईन बाजार की ओर जाने वालों के लिए भी गिरिजा चौक ट्रैफिक को पार कर आगे जाने की अनुमति है और इसके लिए राजेन्द्र बाल उद्यान के निकट पुलिस की तैनाती भी की गयी है लेकिन उक्त स्थान पर ही फोर्ड कम्पनी चौक की ओर जाने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर दूसरी लेन में प्रवेश कर जाते हैं इससे वहां दोनों ओर आगे जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ जाता है और इसका असर सीधा यातायात पर पड़ता है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जिस वजह से जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि कुछ ही देर में लगी जाम समाप्त हो गयी लेकिन इस रूट में यातायात को लेकर अमूमन प्रत्येक दिन कुछ समय के लिए ही सही इस तरह के हालात बन ही जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

