पूर्णिया. अज्ञात वाहन की ठोकर से बुधवार को बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. जीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात मरंगा थाना के पास हुई. गुरुवार की देर शाम तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. बाइक के नंबर की जांच से यह पता चला है कि बरामद बाइक खगड़िया जिले का है. मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

