जानकीनगर. पूर्णिया कोर्ट से सहरसा और बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड के बीच आगामी दीपावली,महापर्व छठ एवं चुनाव को लेकर ट्रेन की बोगियों, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था रेल प्रशासन ने बढ़ा दी है. दूरभाष पर मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर रेल मंडल आशीष कुमार ने बताया कि ट्रेन की बोगियों में नशा-खुरानी गिरोह,पाकेटमारी गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.बेवजह प्लेटफार्म पर घूमने वाले मनचले युवकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर बनमनखी विजय शंकर ने बताया कि आगामी पव त्योहार को लेकर पूर्णिया कोर्ट,केनगर,सरसी, बनमनखी जंक्शन, जानकीनगर, मुरलीगंज,बुधमा,दौरम मधेपुरा,मिठाई एवं बैधनाथपुर एवं बडहारा, बिहारीगंज में ट्रेन की बोगियों, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन में सघन तलाशी भी ली जा रही है.पैसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन की बोगियों और ट्रेन के समय प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग में भीड़ बढ़ने लगी है. निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

