10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी स्वास्थ्य केंद्र की संख्या में हो बढ़ोतरी : महापौर

कार्यशाला

कार्यशाला में शहरी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला आयोजित की गयी. बैठक में नगर आयुक्त कुमार मंगलम, एसीएमओ डाॅ आरपी मंडल, एपिडेमियोलॉजिस्ट आईडीएसपी नीरज कुमार निराला, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मो दिलनवाज सहित जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, कर्मी एवं विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से शहरी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इसमें सुधार के लिए सभी वार्ड पार्षदों से राय लिए गये. साथ ही वार्ड लेवल पर वार्ड कोर्डिनेशन कमेटी का गठन भी करने का निर्णय लिया गया. इसके अध्यक्ष संबंधित वार्ड के पार्षद होंगे. कोर्डिनेशन कमेटी शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर कार्य करेगी.

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उपाय पर चर्चा

बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उपाय, स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, टीकाकरण, एएनसी, आउटरीच, लैब टेस्ट इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान शहर में साफ-सफाई की स्थिति पर चर्चा, बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर की समीक्षा और पोषण सुधार के लिए सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. इसके अलावा शहर के लोगों से फीडबैक लेकर समस्याओं की पहचान एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत पूर्णिया जिले में छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इसमें माता चौक, पूर्णिया कोर्ट, मधुबनी, माधोपाड़ा, गुलाबबाग एवं पूर्णिया सिटी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.

पार्षदों का मिलेगा भरपूर सहयोग

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद आज सबसे अधिक जरूरत स्वास्थ्य सुविधा की है. निश्चित रूप से पूर्णिया में सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हुई है. इस कड़ी में शहरी स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित हुए लेकिन बढ़ती जनसंख्या के लिहाज से इसकी संख्या में बढ़ोतरी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण सेवाओं में सुधार करना है. इसमें हमलोगों का पूरा-पूरा सहयोग रहेगा.

बैठक में इन पार्षदों ने की शिरकत

बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अंजनी साह, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, ऋतुराज कुमार, अमित कुमार सोनी, राजी हाशमी, अनिल उरांव, विलास चैधरी, पूनम देवी (वार्ड 41), पूनम देवी (वार्ड 44), कृष्ण कुमार पासवान, मो0 सिताब, फातिमा, भोला कुशवाहा, चांदनी देवी, दीपा भारती, सुनिता मांझी, ममता सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, कुणाल किशोर, बहादुर यादव, बौआ पांडे, मो0 शकील, ललनेश सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य डब्लूएचओ के डाॅ0 मृणाल शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य पूर्णिया के सनत गुहा, पीएसआई मयंक राणा, दिलीप कुमार झा सहित जिला स्वास्थ्य समिति के सभी अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे.

फोटो 13 पूर्णिया 13-बैठक में उपस्थित महापौर, नगर आयुक्त एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel