रंगारंग कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
डीएम ने गुब्बारा उड़ाकर किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
पूर्णिया. स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में बालक वर्ग के लिए राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सर्वप्रथम स्काउट एंड गाइड की बैंड पर एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न प्रमंडलों से आये खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया. इसके पश्चात स्कूली बच्चियों ने बेहतरीन लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने खिलाड़ियों के साथ गुब्बारा उड़ा कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि जिला स्तर पर अव्वल आये खिलाड़ी यहां आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आये हैं. यहां से चयनित किये जाने वाले खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय टीम बनेगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके बाद इंटरनेशनल ओलंपिक तक जाने का आपके पास सुनहरा अवसर है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज एक अच्छा मौका है कि आपलोग अपनी प्रतिस्पर्धा को पहचानें और पूरी ताकत से इसमें भाग लें. अब न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि खेल में भी बहुत सारे आयाम खुल गये हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विश्वकप हासिल किया, हम सभी ने देखा. इसी तरह अलग-अलग विधाओं में भारतीय खिलाड़ी भी देश का परचम लहरा रहे हैं. इसी तरह हम सभी को आगे बढ़ना है. आप सभी अलग-अलग प्रमंडलों से आये हैं, एक दूसरे की बेहतरी को सीखने और समझने का आपके पास यह बेहतरीन मौका है. इसलिए आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें और यहां से कुछ नयी चीज लेकर जाएं.उदघाटन के मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के अलावा उपविकास आयुक्त, विधि व्यवस्था अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रशिक्षु पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक, शारीरिक शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे. मंच का संचालन शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने किया.
नौ प्रमंडलों से आये खिलाड़ी सहित 300 से ज्यादा लोग शामिल
जिले में आयोजित इस राज्य स्तरीय विद्यालय एथेलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में पटना, मगध, सारण, मुंगेर, तिरहुत, दरभंगा, भागलपुर, कोशी एवं पूर्णिया प्रमंडल सहित कुल नौ प्रमंडलों से बालक वर्ग के अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के आये खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को मिलाकर लगभग 350 लोग इस आयोजन में शामिल हैं. वहीं विभिन्न स्पर्धाओं में दौड़, बाधा दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि एथेलेटिक्स की विधाएं शामिल की गयी हैं. जिला प्रशासन ने सभी के आवासन की व्यवस्था की है. इस आयोजन का समापन 19 नवंबर को होगा.
इन लोगों ने की शिरकत
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा नामित 30 सदस्य तकनीकी पदाधिकारी एवं स्थानीय स्तर से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिका भी मौजूद रहें. मंच का संचालन सुचित्रा कुमारी कर रही थीं. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था इंद्रजीत कुमार, स्थापना उप समाहर्ता, पूर्णिया, रविंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

