12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्णिया में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की कर दी हत्या, फिर अपना गला रेतकर कर ली खुदकुशी

बिहार के पूर्णिया में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर दी. पति ने अपना भी गला रेतकर खुदकुशी कर ली.

Bihar: पूर्णिया में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली. घटना बीते शुक्रवार के आधी रात के बाद स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी में हुई है. जहां नशारुद्दीन खान को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था और इसी के विवाद में उसने गला दबाकर अपनी पत्नी चांदनी खातून की हत्या कर दी और फिर अपना भी गला रेत लिया. परिजन इस घटना को लेकर हतप्रभ हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आधी रात को उठाया खौफनाक कदम

बीते शुक्रवार को आधी रात के बाद स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच कलह हुई और पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी भी जान दे दी. मृतका पत्नी का नाम चांदनी खातून (24 वर्ष) और मृतक पति का नाम नशारुद्दीन खान (26 वर्ष) बताया गया है.घटना की सूचना के बाद के हाट थाना की पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंची और मौके पर से एक चाकू बरामद किया है.

अवैध संबंध को लेकर झगड़ा..

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पति पेशे से कारपेंटर था.डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी.दोनों को अबतक कोई संतान नहीं हुआ था.मृतक के बड़ा भाई कमरुद्दीन ने बताया कि करीब छह महीने से उसके भाई और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है. दोनों के शव को कब्जे में ले लिया गया.

मानसिक विक्षिप्त नेपाली महिला को पुलिस ने पहुंचाया घर

इधर एक अन्य मामले में  डगरूआ थाना अंतर्गत गुरुवार को दिमागी रूप से कमजोर एक नेपाली महिला को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. महिला का नाम सरिता मांझी उम्र 25 वर्ष पिता श्याम मांझी सकिन मोतीपुर थाना नमालूम जिला मोरंग नेपाल की रहनेवाली है. महिला को थाना क्षेत्र के बेलगाछी में लावारिस घूमते हुए ग्रामीणों देखा गया था. उक्त महिला को महिला सिपाही के संरक्षण में थाना सिरिस्ता में रखा गया था. नेपाल के मोरंग जिला से सटे अररिया जिले के थाना सिकटी और कुंआरी थाना को सूचित कर परिजनों से संपर्क किया गया. शुक्रवार को महिला को नेपाल से सटे अररिया जिला के कुंआरी थाना बुलाकर उसके परिजनों को नेपाल पुलिस के सहायता से सुपुर्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें