अमौर. अमौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत हफनिया पंचायत के वार्ड छह बलुआटोली गांव में सोमवार की सुबह आग से तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अग्निपीड़ितों के अनुसार आग सोमवार की सुबह 8.30 बजे लगी और देखते ही देखते तीन परिवारों के घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. आग पर काबू पाने के लिए जहां ग्रामीणों ने प्रयास शुरू किया वहीं कई परिवारों ने आग से बचाव के लिए अपने घरों को तोड़ कर गिरा लिया. अमौर थाना से अग्निशमन दस्ता के आने के बाद हीआग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों को घरेलू सामान, अनाज, गहना जेवर व नगद तीन लाख रुपये सहित लगभग 10 लाख का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अग्निपीड़ितों में मो जमील अख्तर पिता मो इसराइल खां, आदेला पति स्व जुनेद आलम, मो शमीम अख्तर पिता मो इसराइल खां मुख्य रूप से शामिल हैं. घटना की सूचना देते हुए पंचायत मुखिया अरसद हुसेन व सरपंच इफ्तखार अहमद ने अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है