पुल पर प्रशासन द्वारा लगाया गया हाइट गेज तोड़ शुरू कर दिया परिचालन
अत्यधिक भार पड़ने से क्षति की संभावना को देख बंद की गई थी आवाजाही
भारी वाहनों के परिचालन के लिए प्रशासन ने तय किया गया था वैकल्पिक मार्ग
पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग में रेलवे का ओवरब्रिज पर भारी वाहनों को बंद रखने का प्रशासनिक आदेश ट्रक-ट्रैक्टर वालों को मंजूर नहीं. प्रशासन की ओर से ओवरब्रिज पर महज एक दिन पहले दोनों तरफ लगाया गया लोहे का गार्डर यानी हाइट गेज तोड़ दिया गया. प्रशासनिक मनाही के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया है. लोगों का मानना है कि क्षतिग्रस्त घोषित ओवरब्रिज पर इस तरह भारी वाहनों की आवाजाही खतरे की घंटी है. इस दिशा में ठोस पहल किए जाने की जरूरत बतायी जा रही है.गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग की ओर से निरीक्षण के बाद पिछले महीने ही ओवरब्रिज को क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया था. पथनिर्माण विभाग द्वारा न केवल दोनों तरफ बोर्ड लगा दिया गया था बल्कि लोहे का गार्डर लगाते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मगर, विडंबना है कि उसी समय रात के समय रात में गार्डर तोड़ कर परिचालन जारी रखा गया. इधर, विगत 9 मई 2025 को रेलवे प्राधिकरण, सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) द्वारा इस ओवरब्रिज का निरीक्षण किया गया. संयुक्त निरीक्षण में यह पाया गया कि वर्ष 2009-10 में आईआरसीओएन द्वारा निर्मित खुश्कीबाग रेल ओवरब्रिज पर अत्यधिक भार पड़ने से क्षति की संभावना है. संयुक्त निरीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि रेल ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. केवल हल्के वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी. पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाये जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.
महज दो दिन के अंदर हट गये बैरिकेडिंग
अभी दो दिन पहले ओवरब्रिज के दोनों तरफ हाइट गेज लगाया गया और उंचे रोड ब्रेकर भी लगा दिए गये जिससे स्वाभाविक रुप से बड़े भारी वाहनों का परिचालन रुक गया. वैसे, गुलाबबाग की ओर से पुलिस चौकी भी बनायी गई जहां अब ड्यूटी भी शुरू होने वाली थी. मगर, कहते हैं, बीते सोमवार की देर रात फिर लोहे कीहाइट गेज को तोड़ कर अलग कर दिया गया और भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. मंगलवार की सुबह कई भारी और लोडेड वाहन ओवरब्रिज से गुजरते नजर आए. जबकि, तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों के परिचालन में परिवर्तन लागू करते हुए ओवरब्रिज से भारी वाहनों के गुजरने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया था. नागरिकों ने यहां सख्ती के साथ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच पूछे जाने पर पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज की मरम्मत कीपहल हो रही है पर आवाजाही बंद करने के लिए लगाया जाने वाला हाइट गेज रात के समय बारंबार तोड़ या खोल दिया जाता है.उन्होंने बताया कि हाइट गेज सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाता है जिसमें आम लोगों का सहयोग जरुरी है. उन्होंने बताया कि इस बाबत सिविल में मामला भी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

