13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय शिक्षा पुरस्कार से आज सम्मानित होंगी प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी

कसबा

कसबा. पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड क्षेत्र के लखना पंचायत के मजगामा पार्षद टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी को राजकीय शिक्षा पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में उन्हें राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर कसबा के शिक्षा प्रेमियों के बीच खुशी का लहर दौड़ गई है. बताते चलें कि ज्योति कुमारी इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं. ज्योति कुमारी ने विद्यालय में बाल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता तथा विद्यालय के समग्र विकास को लेकर कई कार्य किए हैं. इसके पूर्व भी इसे पटना में आयोजित टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर सम्मनित हो चुकी हैं. इधर, शिक्षिका ज्योति कुमारी के पिता आनंद प्रसाद, ससुर विश्वनाथ स्वर्णकार, पति नवीन स्वर्णकार, कसबा नगर के मुख्य पार्षद कुमारी छाया, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव, समाजसेवी मिट्ठू यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष रतेश आनंद, समाजसेवी राज प्रकाश विद्यार्थी उर्फ टुनटुन यादव, भाजपा नेता संजय मिर्धा, राजेश यादव, मनोज मोदी आदि ने खुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel