पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय की दो छात्राओं भाव्या शाहदादपुरी अर्थशास्त्र, पांचवां सेमेस्टर और नीता कुमारी भूगोल, पांचवां सेमेस्टर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन दोनों का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 में विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया है. इस शिविर के दौरान, स्वयंसेवकों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य , शास्त्रीय गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. साथ ही दौड़ और परेड प्रतियोगिता में भी अव्वल स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रो.अनंत प्रसाद गुप्ता ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अगले स्तर पर भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और वहां भी उनका चयन होगा.छात्राओं की इस सफलता के पीछे एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका रही. स्वयंसेवकों ने यूनिट एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राकेश रोशन सिंह और यूनिट 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

