पूर्णिया. राजेश केशरी को जनतादल यूनाइटेड व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव पद की जवाबदेही दी गयी है. इनके मनोनयन पर पार्टी में हर्ष व्याप्त है. श्री केशरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ट के संयोजक विधान पार्षद ललन सरीफ, परिवहन मंत्री शीला मंडल सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. श्री केशरी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के निर्देशों एवं जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा. श्री केशरी को व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सचिव प्रदेश सचिव बनाये जाने पर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज मंडल, ओम प्रकाश पोद्दार, नरेन्द्र मंडल, राजा सिन्हा, शंकर तमबोली, बिजय सिन्हा, गगन जयपुरियार, अशोक साह, निर्मल सह, रूपम कुमारी, ज्योति रॉय सहित जदयू के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

