21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता रैली निकाल ग्रीन पूर्णिया ने दिया सबको पेड़ लगाने का पैगाम

मतदाताओं से की पुनरीक्षण अभियान में सहयोग व भागीदारी की अपील

मतदाताओं से की पुनरीक्षण अभियान में सहयोग व भागीदारी की अपील

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय रहेंगे हम : डाॅ एके गुप्ता

पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया की तीसरी वर्षगांठ पर रविवार को शहर में विशाल रैली निकाली गयी और पौधरोपण किया गया. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने रैली के बहाने एक साथ पेड़ लगाने और गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सजग रहकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दुुरुस्त कराने का संदेश दिया. बारिश के बावजूद ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने करीब आठ किलोमीटर की दूरी पांव पैदल तय की. पर्यावरण बचाने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लिए कार्यकर्ता पूर्णियावासियों से अपील कर रहे थे-हर कोई एक पेड़ अवश्य लगाएं ! ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता इस रैली का नेतृत्व कर रहे थे. इससे पहले ग्रीन पूर्णिया के तमाम सदस्य अहले सुबह लाइन बाजार स्थित मां पंचादेवी अस्पताल परिसर पहुंचे. बारिश कम होने पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे़ं पूर्णिया सदर के एसडीएम पार्थ गुप्ता पहुंच गये. यहां एसडीएम श्री गुप्ता एवं अध्यक्ष डा. एके गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इस मौके पर डा. गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्यों को लेकर शुरू हुआ ग्रीन पूर्णिया का अभियान काफी हद तक सफल हुआ है. तीन सालों की बेहतर उपलब्धि रही है. ग्रीन पूर्णिया की पूरी टीम अपने उद्देश्यों के साथ हमेशा सक्रिय है और यह सक्रियता तब तक बनी रहेगी जब तक अपना शहर नाम के अनुरुप ग्रीन न हो जाए. उन्होंने तमाम सदस्यों को बधाई दी. नीलम अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी.

यहां से निकल कर जागरुकता रैली लाइनबाजार चौक, खजांची झंडा चौक, रजनी चौक, लखन चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए आरएनशॉ चौक पहुंचा जहां अध्यक्ष डा. गुप्ता ने आम लोगों से पेड़ लगाने की अपील की. यहां से सभी नगर निगम के ग्रीन पार्क पहुंचे जहां पौधरोपण के बाद जागरुकता रैली का समापन किया गया.

सजग रहकर कराएं मतदाता अपना पुनरीक्षण : एसडीएम

पूर्णिया सदर के एसडीएम पार्थ गुप्ता ने पूर्णिया के मतदाताओं से गहन पुनरीक्षण अभियान में सजग रहने और पूरी जिम्मेवारी के साथ मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इसमें चूक हो गयी तो मतदाता सूची में नाम से वे वंचित हो सकते हैं. एसडीएम श्री गुप्ता रविवार को ग्रीन पूर्णिया द्वारा निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण कू दृष्टि से ग्रीन पूर्णिया द्वारा जिस तरह पौधे लगाए जा रहे हैं, आने वाले दिनों में इसका फायदा दिखेगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने पेड़ों की अनिवार्यता बतायी और ग्रीन पूर्णिया के कार्यों की सराहना करते हुए स्थापना के तीन वर्ष परे होने की बधाई भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel