7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल के 34 डिग्री कॉलेजों में कल से शुरू होंगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा

डिग्री महाविद्यालयों में

पूर्णिया. सीमांचल के 15 अंगीभूत कॉलेज समेत 34 डिग्री महाविद्यालयों में कल से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा प्रारंभ हो जायेगी. अंगीभूत कॉलेजों में प्रेरक सत्र की परंपरा रही है. प्रेरक सत्र में खासकर नियमित उपस्थिति, कॉलेज के नियम-कायदे पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाता है. इस संबंध में पूर्णिया विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट सत्र 2024-28 के लिए 8 अगस्त से कक्षा प्रारंभ होगी. गौरतलब है कि 34 कॉलेज की 46 हजार सीटों के लिए अबतक करीब 25 हजार छात्र-छात्रा अपना नामांकन करा चुके हैं. इसे देखते हुए ही पूर्णिया विवि ने कक्षा शुरू कराने का निर्णय लिया. कॉलेज व विषय बदल नामांकन का अवसर पूर्णिया विवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अभी भी कई सीट खाली हैं. जो छात्र ऑनलाइन आवेदन कर प्रतीक्षा सूची में अटके हैं, वे कॉलेज व विषय बदलकर अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं. आर्टस के प्रचलित विषयों हिस्ट्री, हिन्दी, इकोनोमिक्स आदि में काफी कम सीटें बची हैं. जबकि अप्रचलित विषयों दर्शनशास्त्र आदि में अभी भी काफी सीट उपलब्ध हैं. जबकि साइंस व कॉमर्स में नामांकन का बेहतर अवसर बचा हुआ है. ————– फोटो. 6 पूर्णिया 8 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें