बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) का पूर्णिया ज़िला सम्मेलन संपन्न
पूर्णिया. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन ( एटक) का जिला सम्मेलन रंग भूमि मैदान में संपन्न हुआ. सम्मेलन में रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर तत्काल 10,000 रुपये करने ,एमडीएम से एनजीओ को बाहर करने, 10 माह नहीं साल के 12 माह का मानदेय देने से संबंधित मांगे पारित की गयी. पूर्णिया जिला के सभी प्रखंडों के सैकड़ों रसोइया ने सबेरे से ही रंग भूमि मैदान में एकत्रित होकर सम्मेलन में जुटने लगे. सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि यदि रसोइया एक लोकतांत्रिक देश चाहती है तो उसे एक लोकतांत्रिक संगठन का निर्माण करना होगा और इस दिशा में सम्मेलन एक ज़रूरी कदम है.अपने मानदेय में वृद्धि के सवाल के साथ-साथ रसोईया ने सरकार की संवेदनहीनता को भी उजागर किया. सम्मेलन में रसोइया और रसोइया यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इनमें प्रो अलोक कुमार, बदरुद्दीन, मो सहीम, बबलू गुप्ता शामिल थे. अररिया की रसोइया यूनियन से आये अररिया नगर के वार्ड पार्षद पार्षद रणजीत पासवान ने कहा कि रसोइया एकता ही उसके सम्मानजनक ज़िंदगी का रास्ता है. उन्होंने सरल भाषा में रसोइया के शोषण को देश में गरीबों पर हो रही हिंसा से जोड़ कर अपनी बात रखी. प्रदेश सचिव चाद्रिका सिंह चौहान ने भी अपनी बातचीत में सरकार के रसोइया के प्रति उदासीनता को सामने लाया. यूनियन की प्रदेश महासचिव कामायनी स्वामी ने राज्यव्यापी आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने सभी रसोइया को याद दिलाया कि रसोइया को अपनी जीविका और सम्मान के मुद्दों पर ही अपना वोट देना चाहिए और धर्म के बहकावा में अपना वोट नहीं गंवाना चाहिए.
19 सदस्यीय कमेटी गठित
सम्मेलन में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) की पूर्णिया जिला इकाई का गठन किया गया. 19 सदस्यीय कमेटी में निम्न को सदस्य के रूप में चुने गये. इनमें प्रो आलोक कुमार (अध्यक्ष),बबलू गुप्ता, मनीष कुमार (सचिव), संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, विष्णुदेव पासवान, सरोज कुमार, मीनू दास, किरण देवी, अनमोल मेहता, रंजीत सिंह,कपिल देव कुमार, मो सहीम के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

