11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिंग आधारित हिंसा एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन बोले

यौन हिंसा पीड़ितों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कर्मियों को दिया प्रशिक्षण पूर्णिया. किसी भी स्त्री या पुरुष के साथ लिंग के आधार पर किये गये भेदभाव पर सरकार या स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्या सहायता दी जाती है इस संबंध में सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में बीते दिनों आयोजित यह एक दिवसीय प्रशिक्षण, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के पारा मेडिकल स्थित शैक्षणिक भवन में दिया गया. इस क्रम में लिंग के आधार पर किये गये भेदभाव पर इसके लिए जिला और राज्य स्तर पर कौन सी एजेंसी कार्यरत है, सरकार के स्तर पर क्या कानून है, इसका उल्लंघन करने पर क्या सजा हो सकती है, कौन-कौन सी गतिविधि लिंग आधारित यौन हिंसा अंतर्गत आती है इसकी जानकारी सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गयी. कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य : आयोजित प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य और विकास से जुड़ा हुआ है. लैंगिक आधारित हिंसा का अर्थ है किसी व्यक्ति पर उसके लिंग, यौन पहचान या सामाजिक भूमिका के आधार पर किया गया कोई भी नुकसान, धमकी या दुराचार. यह महिलाओं, पुरुषों, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों, बच्चों सभी को प्रभावित कर सकती है, लेकिन अधिकांश महिलाएं और लडकियां इसका शिकार होती है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न और अश्लीलता से सुरक्षा प्रदान करना था. इसके लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया जिससे ऐसी स्थिति में संबंधित पीड़ितों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करते हुए उन्हें स्वस्थ्य और सुरक्षित किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन के साथ जीएमसीएच के विशेषज्ञ चिकित्सक और सभी प्रखंड के 2 चिकित्सा अधिकारी एवं सहयोगी संस्था के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel