पूर्णिया. आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, पूर्णिया ने अमौर प्रखंड के झौवारी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ रितेश रमण और डॉ लिंकन वर्मा ने सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श और उपचार प्रदान किया.शिविर में विशेष रूप से हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड ग्रुप जांच, गठियाऔर ब्लड शुगर जांच जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं. चिकित्सा विशेषज्ञों ने न केवल इन रोगों के बारे में जानकारी दी, बल्कि मरीजों को उनकी जीवनशैली में सुधार के लिए उचित सलाह भी दी गयी. आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. रितेश रमण ने कहा, हमारा मकसद सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव रखना है. कार्यक्रम में प्रयोगशाला विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव मिश्रा, नर्सिंग और पैरामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं और संस्थान के अन्य सहयोगियों ने सेवा की भावना का परिचय दिया. स्थानीय प्रबुद्ध जन मोहम्मद मसूद आलम और मोहम्मद मेहरबान की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है