बैसा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत घटक ग्रामीण सड़क सुदृढ़ाकरण एवं प्रबंधक कार्यक्रम में शुक्रवार को बैसा प्रखंड के छह ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया. शिलान्यास की गयी सड़कों में टी1 से भेबरा सड़क, झौआमनी से रसूलगंज सड़क, बौलान से पलसबाड़ी सड़क, एप्रोच रोड से खगजाना सड़क, महलबाड़ी से बरहियालपुर सड़क और जिंहुर से किन्हौर सड़क शामिल हैं. इस मौके पर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वह काम किया है, जो पिछले 35 वर्षों में किसी विधायक ने नहीं किया. उन्होंने कहा, कि खाड़ी और रसेली पुल, जो वर्षों से अधर में लटका हुआ था, उस पर मैंने दोबारा काम शुरू कराया. आज महानंदा नदी पर 200 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई और कई नए सड़क व पुलों का निर्माण शुरू कराया. विधायक ने कहा कि उन्होंने प्रखंड को दलाली और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम को आज पूरे बिहार में जनता का समर्थन मिल रहा है. सीमांचल न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि राज्यसरकार ने हमेशा सीमांचल को अनदेखा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सीमांचल को उसका हक और अधिकार दिलाने को लेकर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

