10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्साह के साथ मना लायंस क्लब पूर्णिया ग्रेटर का स्थापना दिवस

पूर्णिया

पूर्णिया. आज लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर का स्थापना दिवस पूरे ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन पैकेट,पानी और जूस बांटा गया. मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्णिया के जाने माने आर्थोपेडिक सर्जन डॉ वी सी राय का भी सानिध्य रहा. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय ने कहा कि यह क्लब सालों भर अपने सेवा कार्य से जाना जाता है. स्थानीय फणीश्वर नाथ रेणु उद्यान के समीप आयोजित सेवा कार्य करते हुए वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि यह क्लब पंद्रह साल पूरा करके अपनी गतिविधियों से शहर में एक पहचान बनाए हुए है. लगातार पर्यावरण के नाम पर पौधारोपण , डायबिटीज हेल्थ कैंप ,नेत्र चिकित्सा शिविर ,भोजन वितरण के साथ-साथ फिर महान विभूतियों की जयंती- पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदि के जरिये समाज की सेवा, पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम होता रहा है. कार्यक्रम को सुन्दर और सफल बनाने में क्लब के सक्रिय व वरिष्ठ अधिकारी मनोरंजन कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह, मनोहर दास,पंकज कुमार, नीलम झा, रजनी रंजन जा,किशन कुमार,बबलू यादव और अनेक स्वयंसेवी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel