21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नफरत नहीं, इंसानियत की राह अपनायें : पप्पू यादव

जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत भरैली कमालपुर गांव, वार्ड संख्या-13 में विगत दिनों जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

पूर्णिया में जमीन विवाद में व्याप्त तनाव पर बोले सांसद पूर्णिया. जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत भरैली कमालपुर गांव, वार्ड संख्या-13 में विगत दिनों जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस विवाद में मो सैफ़ुद्दीन की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी, वहीं गांव के ही एक अन्य निवासी श्री सहरार अली की भी मृत्यु हो गयी थी. इस दुखद घटना के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शांति बहाल करने के उद्देश्य से दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनसे बातचीत के साथ विवाद सुलझाने को कहा. उन्होंने मृतक के शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उन्हें ढांढ़स बंधाया. साथ ही अपनी ओर से मो सैफ़ुद्दीन के परिवार को ₹20,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. उन्होंने श्री सहरार अली के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, नफरत ना बांटे, इंसानियत और इंसान को अहमियत दें. आपसी तनाव और अहंकार कुछ क्षण के लिए भले ही किसी को विजयी प्रतीत हो, लेकिन लम्हों की यह खता कई पीढ़ियों को सजा दे जाती है. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे बैठकर आपसी विवादों को सुलझाएं और भविष्य में इस तरह की हिंसा से दूर रहें. उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में शांति और भाईचारे का संदेश जाये. सांसद ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भूमि विवादों के समाधान के लिए सरकार को ज़मीनी स्तर पर व्यापक पहल करनी चाहिए, जिससे इस तरह की हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel