10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान, रेल का कर रहे हैं सफर तो पहले कटाइये टिकट फिर कीजिए ट्रेन की सवारी

सभी ट्रेनों में जारी है टिकट चेकिंग अभियान

कटिहार रेल मंडल द्वारा रेलखंड की सभी ट्रेनों में जारी है टिकट चेकिंग अभियान

पूर्णिया जंक्शन पर चला चेकिंग अभियान, विभिन्न ट्रेनों से पकड़े गये बेटिकट यात्री

पकड़े गये कुल 163 बिना टिकट यात्रियों से बतौर जुर्माना वसूले गये 45920 रुपये

पूर्णिया. अगर आप रेलवे का सफर कर रहे हैं तो पहले टिकट लीजिए फिर ट्रेन पर चढ़िए. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी जाना हो तो टिकट लिए बगैर नहीं जाइये वरना आप पकड़े जा सकते हैं. इस स्थिति में या तो जुर्माना भरना होगा अथवा जेल जाने की नौबत भी आ सकती है. कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह के निर्देश पर लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी पूर्णिया जंक्शन समेत कटिहार रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ ट्रेनों में निरंतर जारी रहने वाला है.

इसी क्रम में कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 75759,75754,75745,13160,15702 सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में गहन चेकिंगकी गयी. इस चेकिंग के दौरान अलग-अलग ट्रेनों में रेलवे की वाणिज्य टीम ने प्लेटफार्म, कोचों में व्यापक चेकिंग कर बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 163 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और सभी से जुर्माना वसूला गया. उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन बेटिकट यात्रियों से बतौर जुर्माना कुल 45920 रुपये वसूले गये जो रेलवे के अतिरिक्त राजस्व में शामिल है. इस चेकिंग अभियान का कुशल मार्गदर्शन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह तथा अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेन्द्र सिंह कर रहे थे.

रेलवे के राजस्व वृद्धि को ले जारीहै अभियान

इस संदर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में लगातार चल रहे ऐसे सघन टिकट जांच अभियान से यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है. यह अभियान न केवल रेलवे की राजस्व वृद्धि में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे के राजस्व वृद्धि एवं यात्रियों की सुरक्षा के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कटिहार रेल मंडल द्वारा आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस विशेष अभियान में स्क्वाड ए, स्क्वाड बी और स्क्वाड सी की संयुक्त टीम शामिल थी जिसमें कॉमर्शियल इंस्पेक्टर, चार मुख्य टिकट जांच परीक्षक, 11 टिकट जांच परीक्षक तथा आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से मौजूद थे. पूर्णिया जंक्शन पर सघन टिकट जांच अभियान में स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार एवं पूर्णिया जंक्शन की चेकिंग टीम ने अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel