पूर्णिया. बुधवार को दिन भर आसमान से सूरज आग उगलता रहा और गर्मी ने खूब सताया. मौसम का पारा 37 डिसे. पार कर गया और गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं. हालांकि मंगलवार का दिन भी कम गर्म नहीं था पर बुधवार को झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वैसे, गुरुवार को मौसम कूल-कूल रहने वाला है. बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के बीच भारी वर्षा, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो मौसम का यह असर लगातार बना रहेगा. 30 मई को पूर्णिया में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 31 मई को भी पूर्णिया में यही स्थिति रहने वाली है. इस दौरान जिले के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी वर्षा तथा तेज़ हवा चल सकती है. मौसम विभाग कीओर से अगाह करते हुए कहा गया है कि तेज आंधी और वज्रपात के कारण खड़ी फसलें, विशेष रूप से धान, सब्ज़ियां और फलदार वृक्षों को क्षति पहुंच सकती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है