22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाठ्येतर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण

संस्कृति व संवेदनशीलता का अद्भुत संगम रहा प्रीमियर स्कूल का वार्षिकोत्सव

पूर्णिया. प्रीमियर स्कूल में वार्षिक उत्सव भव्य और अनुशासित वातावरण में आयोजित किया गया. इस वर्ष कार्यक्रम का विशेष विषय भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित रहा. कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियों में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आगाज निदेशक आलोक कुमार मिश्रा एवं प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. अपने संबोधन में आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं. वहीं प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रीमियर स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि उनमें संस्कृति, संस्कार और जीवन मूल्यों की नींव मजबूत करना है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सकारात्मक दृष्टिकोण और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करते हैं.

अपनी प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख एवं आकर्षक प्रस्तुतियां की गयीं. बालिकाओं ने जहां देशभक्ति और वीरता संदेश के रूप में ऑपरेशन सिंदूर का भावनात्मक मंचन किया, वहीं बच्चों ने बिहार की संस्कृति, उसके लोकगीत, तथा विशेष रूप से छठ पूजा की परंपरा को सुंदर रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. विद्यार्थियों द्वारा भारत में हुई विमान दुर्घटना पर आधारित प्रस्तुति में सुरक्षा, जागरूकता और मानवीय संवेदनशीलता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया. आयोजन में भक्ति गीत के अलावा माता-पिता को समर्पित मधुर और भावनात्मक गीतों ने सभागार का वातावरण भावुक और आत्मीय बना दिया. इसके साथ ही ऋतु, अनु, रिया, छवि, आनंद, आकाश द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य, हर्ष, रिया, आकाश, सत्यम, कीर्ति का लोकगीत तथा अमन, ज्योति, राशि, साक्षी का नाट्य मंचन दर्शकों से भरपूर प्रशंसा प्राप्त करते रहे. इस पूरे कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. उनकी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन से सभी प्रस्तुतियां सजीव और प्रभावशाली तरीके से संपन्न हुईं. समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. अभिभावकों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने प्रीमियर स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक और यादगार आयोजन बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel