21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद हो जाता है डीएसडब्लू का मोबाइल, जब फंसता है विवि नामांकन में पेच

जब फंसता है विवि नामांकन में पेच

पूर्णिया. पीजी नामांकन की चौथी मेधा सूची जारी होने के बाद कटऑफ बढ़ने और फिर नामांकन स्थगित होने के दौरान डीएसडब्लू का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ मिल रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है. जब-जब पूर्णिया विवि के नामांकन में कोई पेच फंसता है तो डीएसडब्लू का मोबाइल भी बंद हो जाता है. जबकि छात्र कल्याण की सबसे अहम जवाबदेही डीएसडब्लू की है. छात्र-छात्राओं की शिकायतों का निदान डीएसडब्लू को ही निकालना है. विवि और विद्यार्थी के बीच में डीएसडब्लू सबसे अहम कड़ी हैं. वर्तमान डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम के कार्यकाल के दौरान कई बार नामांकन कार्य में तकनीकी त्रुटि उजागर हुई. जबकि आइटी सेल पर भी डीएसडब्लू का ही नियंत्रण है. फिलहाल, यह देखना है कि पीजी में कटऑफ घटने की बजाय बढ़ने से उत्पन्न स्थिति से पूर्णिया विवि किस तरह से उबरता है. चूंकि कुलपति प्रो. पवन कुमार झा खुद ही मामले को देख रहे हैं, इसलिए अगले हफ्ते में निराकरण हो जाने की पूरी संभावना है. यह है मामला पीजी की तीसरी मेधा सूची की तुलना में चौथी मेधा सूची में कटऑफ घटने की बजाय 2 से 3 प्रतिशत बढ़ गया है. इसके बाद पूर्णिया विवि ने नामांकन रोक दिया है. इधर, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-26 में स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन में विभिन्न विषयों में नामांकन प्रक्रिया अगले आदेश तक तत्काल स्थगित कर दी गयी है. संशोधित मेधा सूची का इंतजार शैक्षणिक सत्र 2024-26 में स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन में विभिन्न विषयों में प्रत्येक मेधा सूची पर 750 नामांकन औसतन हुए हैं. तीन मेधा सूची पर करीब 2300 नामांकन हुए. जबकि 940 सीटों के संशोधित चौथी मेधा सूची का छात्र-छात्रा इंतजार कर रहे हैं. चौथी मेधा सूची के बाद शायद ही अगली सूची देने की जरूरत पड़े. क्योंकि उसके बाद केवल अप्रचलित विषय में ही रिक्तियां बच जाएंगी. नामांकन के तुरंत बाद होगी परीक्षा प्रथम सेमेस्टर की पूरी अवधि बीत जाने के बाद भी पीजी में नामांकन कार्य पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में सत्र नियमित रखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बिना कक्षा के परीक्षा से गुजरना होगा. वह तो नामांकन में पेंच फंस गया वरना 14 दिसंबर से आंतरिक परीक्षा की घोषणा कर ही दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel