पूर्णिया. पटना बापू सभागार में बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुनः डॉ दिलीप जायसवाल जी की ताजपोशी पर विधायक विजय खेमका ने बधाई दी है. विधायक ने कहा विगत आठ माह में भाजपा संगठन को धारदार बनाने एवं सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का कार्य लाजवाब रहा है. श्री खेमका ने कहा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अगवानी में पार्टी का काफी विस्तार होगा तथा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड जीत के साथ पुनः सरकार बनाएगी. विधानसभा सत्र चौथे दिन गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चिल्ड्रन पार्क निर्माण हेतु कृषि विभाग की जमीन को परती घोषित करने के लिए ध्यानाकर्षण तथा पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत पतिलवा घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की याचिका एवं भोगा स्थित संजय पोद्दार के घर से छतिया महादलीत टोला तक सड़क पक्कीकरण करने का निवेदन विधायक ने सदन में दिया. भाजपा संगठन पर्व पर प्रदेश परिषद की बैठक में पूर्णिया से काफी बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भाग लिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है