पूर्णिया. आज शहर के कुछ इलाकों एवं रुपौली तथा भवानीपुर प्रखंड क्षेत्रों में 2 से लेकर 6 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. मिली सूचना के अनुसार 16 नवंबर को ग्रिड पीएसएस से निर्गत 11 केवी टाउन 1 फीडर, पेड़ की डाल की कांट छांट हेतु सुबह 9 बजे से 11 बजे तक शटडाउन की स्थिति में रहेगा जिससे पालीटेक्निक चौक, बस स्टैंड, सुभाष नगर, आरएनसाव चौक, डोमिनोज पिज्जा, चित्रवाणी चौक, आस्था मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अतिरिक्त धमदाहा ग्रिड से निर्गत 33 केवी सोनदीप फीडर रिकन्डक्टरिंग कार्य हेतु दिनांक 16 नवंबर से 30 नवंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शटडाउन में रहेगा जिससे इस दरम्यान रूपौली और भवानीपुर ब्लॉक के क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिला प्रशासन ने सभी उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

