पूर्णिया. जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई पार्टी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई और सदस्यता अभियान के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिहार विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी, सीएलपी लीडर शकील खान एवं राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव कर रहे थे. इसके अलावा सभी प्रखंडों के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, समर्पित कार्यकर्ता एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों से संभावित प्रत्याशी उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ अतिथि नेताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने पर जोर देते हुए कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाने के साथ प्रत्येक बूथ पर संगठनात्मक मजबूती के लिए जिम्मेदारियां तय की गयी. पार्टी कार्यालय को सक्रिय बनाकर जमीनी संपर्क मजबूत करने, हर प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर पर संगठन की गतिविधियां बढ़ाने, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति निर्माण आदि पर विमर्श हुआ. स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य ने सभी संभावित प्रत्याशियों से सीधा संवाद किया और सुझाव प्राप्त कर रणनीतिक दिशा तय करने पर बल दिया. बैठक में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए पुनर्वास, युवा बेरोजगारी, महिला सशक्तीकरण, आदिवासी अधिकार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों को केंद्र में रखकर जनआंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही संगठनात्मक स्तर पर नयी ऊर्जा और नेतृत्व को आगे लाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई.
स्क्रीनिंग कमेटी ने किया सीधा संवाद
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य ने सभी भावी प्रत्याशियों से एक-एक करके संवाद किया एवं उनकी कार्यशैली, संगठनात्मक पकड़ व जनसंपर्क जैसे पहलुओं की समीक्षा की. जिलाध्यक्ष ने ‘माई बहिन योजना’ और ‘महिला की बात, कांग्रेस के साथ’ जैसे कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से चलाने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान आदिवासी अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक, झारखंड आंदोलन के पुरोधा विश्वगुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. बैठक में शेख सद्दाम, मनोज राम, मुन्नी मरांडी, किरण हासदा, दीपक बड़ा,डॉ एसएम. झा, अली खान, गौतम वर्मा, आश नारायण चौधरी, मनीष सिंह, रंजन सिंह,अफ़रोज खान, दिवाकर सिंह, कांतलाल ऋषि, शालिग्राम ऋषि, डॉ इरशाद खान, सिकंदर आलम उर्फ़ दारा, छोटू सिंह, जितेंद्र यादव,गुलाम रब्बानी, राकेश झा, प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव आदि उपस्थित थे.फोटो- 7 पूर्णिया 27- बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

