40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय की प्रवेश परीक्षा में दिनकर सफल

अमौर

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड अन्तर्गत विष्णुपूर पंचायत के सकमा गांव निवासी गौतम कुमार झा व शुमी देवी के पुत्र दिनकर झा ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा पास कर प्रखंड सहित जिले का मान बढ़ाया है. बैसा प्रखंड क्षेत्र के रौटा चन्नी स्थित प्राथमिक विद्यालय चन्नी पश्चिम टोला स्कूल के छात्र दिनकर झा के पिता बैसा मनरेगा कार्यालय में पीआरएस के पद में कर्यरत हैं. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष उनके बड़े पुत्र देवव्रत झा ने नवोदय आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा पास की थी जबकि इस साल उसके दूसरे और छोटे पुत्र ने यह साहसिक कार्य किया है. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्र दिनकर झा की दादी शांति देवी व मां शुमी देवी की आंखे भर आयी. उन्होंने बताया कि बड़े लाल की तरह छोटे लाल ने भी अपने दादा स्व कमलानंद झा जिनका तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया, उनके विश्वास को पूरा किया है. उनके दादाजी को पूरा विश्वास था कि उनका दोनों पोता नवोदय में जरूर सफल होगा. छात्र दिनकर झा ने अपनी इस सफलता का श्रेय व प्रेरणा अपने दादा-दादी ,माता-पिता, विद्यालय के प्रभारी प्रधान रहे मनोज कुमार झा व मेंटर नदीम आलम को दिया है. मेधावी छात्र दिनकर ने बताया कि वह अच्छी पढ़ाई कर यूपीएससी क्रेक कर आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. इधर सफलता की खबर सुनकर जहां परिजन उन्हें बधाई दे रहे हैं वही पूरे सकमा ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel