पूर्णिया. स्थानीय गुलाबबाग स्थित शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में महिला एथलेटिक खिलाड़ियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ताइकांडो में पुरस्कार प्राप्त करने वाली होनहार बच्चियों को सम्मानित किया गया. समारोह में उपस्थित पूर्णिया की उप महापौर एवं भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. अपने संबोधन में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिसर में इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. ताइकांडो जैसे खेल बच्चियों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ अनुशासन, साहस, आत्मसंयम और आत्मरक्षा की भावना भी विकसित करते हैं. उन्होंने कहा कि शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा अपने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करना प्रशंसनीय पहल है, जिससे छात्राओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की. यह कार्यक्रम बीडीएस स्कूल के डायरेक्टर अनिकेत कुमार के सहयोग से आयोजित किया गया, जिनके प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा कि समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु ऐसे आयोजनों की निरंतरता आवश्यक है. उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

