पूर्णिया. विवि छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कुलाधिपति, मुख्यमंत्री एवं कुलसचिव को ईमेल के जरिए आवेदन भेजा है. इसमें उल्लेख किया है कि स्नातक सत्र 2025-29 के नामांकन में अतिरिक्त शुल्क वसूली की शिकायत कई कॉलेजों से आयी थी. अभी तक सिर्फ एक ही कॉलेज के लिए अतिरिक्त शुल्क वापसी का आदेश निकाला गया है. अन्य कॉलेजों को भी इसी प्रकार का आदेश देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

