पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार राय ने सोमवार को पूर्णिया पहुंचे बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से मुलाकात की. और जनहित में खुश्कीबाग में टू लेन फ्लाइओवर के बगल में नया टू-लेन फ्लाइओवर निर्माण की मांग की. श्री राय ने पथ निर्माण मंत्री को बताया कि वर्तमान टू लेन का फ्लाइओवर सिक्स लेन से आने वाले वाहनों का दबाव बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं उन्होंने गुलाबबाग से सिटी जाने वाली सड़क में मजार से सट कर निकली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग रखी और कहा कि इससे सुनौली चौक पर वाहनों का दबाव कम पड़ेगा, क्योंकि यह सड़क जीरो माइल से आगे सीधे बायपास फोरलेन तक जाती है. पथ निर्माण मंत्री को सौंपे अपने ज्ञापन में प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने शहर की घनी आबादी और सड़कों पर बढ़ते वाहनों के बोझ का हवाला देते हुए शहर के बीच से गुजरी सौरा नदी के तटबंध पर बघमारा से सिटी, कप्तान ब्रिज होते हुए बायपास में बेलौरी तक सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग रखी. श्री राय ने मंत्री डॉ जायसवाल को बताया कि इससे शहर में ट्रैफिक का लोड कम होगा. इसका प्रस्ताव पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा भी सरकार को भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

