11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम से की नाला व सड़क निर्माण की जांच की मांग

मनमाने तरीके से सड़क निर्माण करने का भी लगाया आरोप

पूर्णिया. आम अवाम के विरोध के बावजूद सड़क पर नाला निर्माण से आक्रोशित शहर के मधुबनी काली प्रसाद टोला के नागरिकों ने डीएम अंशुल कुमार को ज्ञापन सौंप कर पहले निर्माण कार्य रोकने और फिर इसकी जांच कराने की मांग की है. नागरिकों ने कहा है कि यहां पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में पटना उच्च न्यायालय द्वारा सड़क निर्माण के संबंध में दिये गये निर्देश और आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. नतीजतन आने वाले दिनों में यह नाला परेशानी का सबब बनेगा. नागरिकों ने निर्माणकर्ता द्वारा मनमाने तरीके से सड़क निर्माण करने का आरोप भी लगाया है. डीएम को समर्पित ज्ञापन में मुहल्लेवासियों ने इस बात का जिक्र किया है कि बीते वर्ष मोहल्ले से पानी के निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया गया था. इसमें ठेकेदार द्वारा स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद सड़क के ऊपर ही नाला बना दिया गया. उक्त नाला निर्माण की वजह से एक ओर सड़क की चौड़ाई तकरीबन 3 फिट कम हो गयी और दूसरे बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नाला होने के बावजूद जल निकासी में काफी दिक्कत होती है. लोगों ने इस बात का भी हवाला दिया है कि जलजमाव की चर्चा समाचार पत्रों में आने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे बारिश के मौसम में सड़क पर जल सैलाब का नजारा देखने को मिलता है. ज्ञापन में कहा गया है कि राजेंद्र नगर शिवालय के निकट स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के घर से उत्तम राय के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसमें पुरानी सड़क को उखाड़ कर नयी सड़क का निर्माण कार्य करने की बजाय पुरानी सड़क के ऊपर ही पीसीसी सड़क निर्माण कराया जा रहा है. नागरिकों ने कहा है कि इस बात की चिंता है कि बारिश के मौसम में सड़क ऊंची हो जाने की वजह से स्थानीय लोगों के घर और आवासीय परिसर में जल जमाव की समस्या और बढ़ जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel