मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर ऑपरेटरों ने बुलंद की आवाज
हड़ताल के कारण ठप पड़े हैं जिले में डाटा एंट्री से संबंधित कार्य
पूर्णिया. राज्य नेतृत्व के आह्वान पर जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर शुक्रवार को दूरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. अपनी मांगों को लेकर वे गुरुवार 17 जुलाई से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को हड़ताली डाटा ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. इधर, डाटा ऑपरेटर के हड़ताल के कारण जिले में डाटा एंट्री से संबंधित सभी कार्य ठप पड़े हैं. इससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. प्रदर्शनकारी डाटा एंट्री ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सेवाओं का समायोजन नहीं करती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. डाटा इंट्री ऑपरेटरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आरटीपीएस, अंचल कार्यालय, भूमि निबंधन सहित कई आवश्यक सेवाएं बंद है. इसके अलावा जिला परिवहन कार्यालय पर भी असर है. इस हड़ताल को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने पहले ही प्रशासन और सरकार को पत्र भेजकर चेतावनी दी थी कि यदि 15 जुलाई तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी, तो 17 जुलाई से वे कामकाज ठप कर देंगे. मंच के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो सरकारी कामकाज और भी अधिक प्रभावित हो सकता है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा हमारी 11 सूत्री मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग है कि समायोजन सहित विभागीय स्तर से भुगतान किया जाए. इस आउटसोर्सिंग व्यवस्था को खत्म किया जाए इससे हमारा रोज दोहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके मांग पत्र में बिना शर्त सेवा समायोजन के अतिरिक्त वेतनमान, सेवानिवृति के बाद एकमुश्त 20 लाख रुपये, अनुकंपा पर आश्रितों को नौकरी सहित कई आवश्यक मांगें शामिल है. उनकी प्रमुख मांगों में एक जनवरी 2025के आधार पर वेतन पुनरीक्षण, चिकित्सीय, परिवहन, आवासीय एवं स्थानान्तरण भत्ता, गृह जिला में कर्मियों का पदस्थापन या स्थानान्तरण आदि शामिल हैं. उनकी अन्य मांगों में कार्यरत कर्मियों के मृत्यु पर उनके आश्रित को उनकी योग्यता के आधार पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग भी शामिल है. जिलाध्यक्ष ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन का दायरा बढ़ाने की भी चेतावनी दी है. इस मौके पर रुकैया बेगम, संजीव चौहान, प्रवीण कुमार, बबलू, शंकर कुमार, संतोष कुमार यादव, नवल किशोर, अभिषेक, प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, राजकुमार, सुमित कुमार, संजीव, अमित कुमार, कुमार मधुकर, राजेश कुमार आदि डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है