स्वस्थ भारत, मस्त भारत का नारा बुलंद करते हुए 23 दिसंबर को पहुंचेंगे बाबाधाम
पूर्णिया. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन की चार सदस्यीय टीम 15 दिसम्बर को पवित्र धर्म नगरी हरिद्वार पहुंची. साइकिलिस्ट विजय शंकर सिंह एवं राकेश कुमार पवन अपने क्रु मेम्बर भोजपुरी के लोकप्रिय गायक निरंजन विधार्थी एवं साइकिल से सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर चुके अविनाश झा के साथ स्वस्थ भारत, मस्त भारत का नारा बुलंद करते हुए बाबाधाम देवघर के लिए निकल चुके हैं. साइकिलिस्टों की यह टीम आगामी 23 दिसंबर को बाबा बैद्यनाथ धाम एवं वासुकीनाथ में जल अर्पण करेंगे. मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि हमारे पीडीसीए एवं श्रीराम सेवा संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन माह में बाबा धाम के पैदल कावंरिया मार्ग कटोरिया के पास शिविर लगाकर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की अनवरत सम्यक सेवा की जाती है. शिविर सम्पन्न होने के पश्चात हमलोग बाबा भोलेनाथ के प्रति आभार व्यक्त करने तथा अपनी टीम के ऊपर कृपा व आशीर्वाद बनाए रखने हेतु प्रत्येक वर्ष हरिद्वार से गंगा जल लेकर साइकिल से देवघर और बासुकीनाथ धाम पहुंच कर बाबा भोलेनाथ पर गंगा जल अर्पित करते हैं. एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर सिंह एवं राकेश कुमार पवन लगातार कई वर्षों से इस तरह की साइकिल यात्रा करते आ रहे हैं. हरकी पौड़ी से गंगा जल लेकर मंगलवार 16 दिसंबर की सुबह शुरू यह यात्रा 23 दिसंबर को बाबा बैद्यनाथ धाम एवं वासुकीनाथ में जल अर्पण कर पूर्ण करने की योजना है. उन्होंने कहा इस यात्रा का धार्मिक महत्व के साथ साथ यह भी महत्व है कि साइकिलिंग से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक लाभ के साथ साथ सामुहिकता का भाव विकसित होता है तथा इससे लोगों में साइकिलिंग के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है. पीडीसीए के अधिकारी एवं सदस्यों ने टीम के सभी सदस्यों को सफलता की शुभकामना दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

