पूर्णिया. जदयू के वरिष्ठ नेता निरंजन कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी. मुलाकात के दौरान पारिवारिक एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुईऔर सूबे में सुशासन, विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी विमर्श किया गया. श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को समृद्ध और अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में बिहार विकास की नई उंचाइयों को छुएगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके द्वारा दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

