17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज, 10 बजे से आने लगेंगे रुझान

दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने के आसार

पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल काउंटिंग सेंटरों पर अलग-अलग होगी मतों की गिनती

काउंटिंग सेंटरों पर अंदर और बाहर पुख्ता सुरक्षा, दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने के आसार

पूर्णिया. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार 14 नवम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और करीब 10 बजे से सीटों के रुझान आने लगेंगे जबकि दोपहर 12बजे तक नतीजे भी आ जाएंगे. पूर्णिया के दोनों काउंटिंग सेंटरों पर सबसे पहले सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी फिर साढ़े आठ बजे से मतों की गणना आरंभ हो जाएगी. मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए इस बार दो स्थानों पर काउन्टिंग सेंटर बनाया गया है. पहला पूर्णिया कॉलेज और दूसरा जिला स्कूल में काउन्टिंग सेंटर बनाया गया है. पूर्णिया कालेज में अमौर, बनमनखी, धमदाहा एवं रुपौली सीटों के मतों की गिनती होगी जबकि जिला स्कूल केन्द्र में पूर्णिया सदर, बायसी एवं कसबा सीटों की मतगणना होगी.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कम बूथों वाले विधानसभा सीटों का सबसे पहले रुझान आयेगा. पूर्णिया लोकसभा में छह विधानसभा हैं. इनमें सबसे कम 288 कसबा विधानसभा में है. इसलिए सबसे कम समय कसबा विधानसभा में लगेगा वहीं सबसे अधिक समय धमदाहा विधानसभा में लगेगा, यहां 331 बूथ है. 21 से 24 राउंड तक वोटों को गिनती होगी. जानकारी के अनुसार पहला रूझान आने में लगभग एक से डेढ़ घंटा का समय लगेगा. यानि सुबह दस बजे तक पहले राउंड के रूझान आने की संभावना है. इसके बाद हर 10 से 20 मिनट के बीच लगातार रूझान आने लगेंगे. दोनों केन्द्रों पर मतों की गिनती की व्यवस्था विधानसभावार की गयी है. जहां प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम से मतों की गिनती की जायेगी.

मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के समय प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो काउंटिंग सहायक एवं एक माइक्रोओब्जर्बर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा आरओ टेबल के निकट वीवीपैट काउंटिंग बूथ पर्यवेक्षक के लिए बनाये गये हैं जिनके द्वारा मतदान और पर्ची के मैचिंग मामले पर नजर रखी जायेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गणना की जायेगी. वहीं मतगणना केंद्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की उपस्थिति में परिणाम के आ जाने की संभावना है. दोनों ही बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर प्रत्येक विधानसभा के लिए वरीय पदाधिकारियों को प्रभार दिए गये हैं जिनकी निगरानी में मतगणना के कार्य कराए जायेंगे.

……………….

पूर्णिया काॅलेज केंद्र पर

अमौर, बनमनखी, धमदाहा एवं रुपौली सीटों के मतों की होगी गणना

जिला स्कूल काउंटिंग सेंटर पर

पूर्णिया सदर, बायसी एवं कसबा सीटों के मतों की होगी गिनती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel