पूर्णिया. बिजली बिलों से ग्रामीण इलाकों में परेशानी बढ़ गयी है. भारत मुक्ति मोर्चा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने जारी एक बयान में कहा है कि आम ग्रामीण जनता बिजली बिलों से काफी परेशान हो गये हैं. विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल दिया जाता है, इस कारण लोग काफी परेशान हैं. बिजली बिलों में सुधार किए जाने की जरूरत है. जिनके यहां कम बिजली खपत होती है, उनके यहां भी भारी भरकम बिल आ जाता है. स्मार्ट मीटर की भी शिकायतें बहुत ज्यादा मिल रहीं है. स्मार्ट मीटर के अनाप-शनाप बिल से लोगों में काफी क्षोभ है. आमलोगों की परेशानियों को देखते हुए स्मार्ट मीटर को वापस लिया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है