बनमनखी . नगर परिषद बनमनखी 183 गरीब लाभुकों के लिए शौचालय निर्माण करवाएगी. नगर परिषद के सभापति संजना देवी ने बताया कि नगर परिषद शहर के गरीबों को खोज-खोज कर शौचालय बनाने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा इसके लिए शहर के गरीबों से शौचालय निर्माण के लिए एक फार्म भरवाकर ले रही हैं. फार्म भरकर लाभुक नगर परिषद कार्यालय में एक सप्ताह तक जमा करेंगे. फार्म की जांच के बाद स्थल निरीक्षण किया जाएगा.लाभुक शौचालय निर्माण के लिए योग्य होगा तो उन्हें बैंक खाते में एक माह के भीतर दो किस्त में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.उक्त राशि पहली किस्त में साढ़े सात हजार तो दूसरी किस्त में साढ़े चार हजार दी जाएगी. उन्होंने बताया शौचालय निर्माण हो जाने से गरीबों का भी सपना साकार होगा.एक और कदम बनमनखी शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ्य की ओर बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

