पूर्णिया. बीते बुधवार को
समाजसेवी तारानंद यादव का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण उनके पैतृक गांव डुमरिया में हो गया. वे 75 वर्ष के थे और शहर के रामबाग कॉलेज में सेवा देने के साथ समाज सेवा में सक्रिय थे. वे काफी सरल स्वभाव के थे और शिक्षा जगत में सबकी मदद करते थे. उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है. शोक व्यक्त करने वालों में रामबाग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व कनिष्ठ भाई डॉ. श्यामानंद, प्रो.देवेन्द्र कुमार, रामानंद यादव, चिकनी डुमरिया पंचायत के मुखिया उमेश दास, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव तथा उनके सहयोगी महेन्द्र तांती एवं बालो यादव शामिल हैं. पूर्व प्राचार्य डॉ. श्यामानंदने कहा है कि उनके निधन से पूर्णिया को अपूर्ण क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

