पूर्णिया. धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद धमदाहा के संस्थापक सह कवि मनोज राय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के देहांत पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि उनकी कमी हिंदी साहित्य जगत को सदैव खलती रहेगी. वहीं उनकी शाश्वत कृतियां व स्मृतियां हमें सदा ऊर्जान्वित करने हमारे साथ रह गयी है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिरस्थायी सुख-शांति प्रदान करे तथा उनके अपार जनों को इस दुखद घड़ी में सहस्र धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

