पूर्णिया. वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी योगेन्द्र प्रसाद यादव के निधन पर किसान मोर्चा (बागवानी प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने दुःख व्यक्त किया है. भोला साह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. योगेन्द्र प्रसाद यादव जी का जीवन सरलता, शालीनता और पारिवारिक मूल्यों से परिपूर्ण रहा. उनके निधन से समाज में एक सादगीपूर्ण, संस्कारयुक्त एवं शांत व्यक्तित्व का अभाव हो गया है. उनका व्यक्तित्व सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

