पूर्णिया. सिविल सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पूर्णिया के डीआईजी. प्रमोद कुमार मंडल एवं एसपी. कार्तिकेय के शर्मा से अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें आम अवाम से जुड़ी विधि-व्यवस्था की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान चौक-चौराहों पर हो रहे अतिक्रमण, ट्रैफिक समस्या के निदान, देर रात्रि तक शोर मचाने वाले डीजे पर रोक, भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने आदि बिंदुओं पर प्रतिनिधिमंडल का फोकस रहा. इससे पहले आम जनता की भलाई में किए जा रहे कार्यों के लिए जनता की ओर से अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया गया. दोनों ही अधिकारियों ने अपने स्तर से सभी आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया. डीआईजी के समक्ष पूर्णिया सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल द्वारा पूर्णिया शहर एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के आम नागरिकों के दैनिक कार्य कलापों पर असामाजिक तत्वों के बढ़ते हस्तक्षेप और हो रहे शोषण के बिंदु पर गंभीरतापूर्ण सार्थक वार्ता हुई. उन्होंने विधि व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे कई अच्छे और सराहनीय कार्यों की बात की और इसमें और भी सुधार का आश्वाशन दिया. एसपी श्री कार्तिकेय के शर्मा के समक्ष शिष्टमंडल के सदस्यों ने पूर्णिया में बढ़ते ड्रग्स कारोबार और बर्बाद हो रहे युवा पीढ़ी के संबंध में चिंता व्यक्त की. कार्तिकेय शर्मा द्वारा ड्रग्स माफिया के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के संबंध में बताया गया और आश्वस्त किया गया कि ऐसा अभियान चलता रहेगा. प्रतिनिधिमंडल में सिविल सोसाइटी के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा एवं अभिमन्यु कुमार मन्नू, संयुक्त सचिव अनुज कुमार चांद एवं चंद्रशेखर दास, सदस्य सुनील कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है