पूर्णिया. हेनरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासित प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया. बच्चों की मंच पर झलकती मुस्कानें और प्रभावशाली प्रस्तुतियां पूरे वर्ष की कठिन मेहनत और विद्यालय के समर्पित शैक्षणिक प्रयासों का सजीव प्रमाण रहीं. इस अवसर पर पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता के अलावा पास्टर सैमुल हेंब्रम, वाइस प्रिंसिपल सीके श्रेष्ठ, वार्ड पार्षद निर्जला देवी, समाजसेवी उपेंद्र सिंह व भाजपा महिला जिला अध्यक्ष संगीता बर्मन भी उपस्थित रहीं. अपने संबोधन में उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि हेनरी पब्लिक स्कूल केवल शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों, अनुशासन व संस्कारों की मजबूत नींव तैयार करने का सशक्त केंद्र है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता का विकास होता है. पल्लवी गुप्ता ने विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों की भी प्रशंसा की. समारोह में विद्यालय के शिक्षक व सहयोगी अभिभावकों के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया. अंत में सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया गया कि वे मूल्य, संस्कार और शिक्षा के साथ आगे बढ़कर विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

