पूर्णिया. जिले में शतरंज की लोकप्रियता को देखते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ पटना ने टारगेट जीएम शतरंज क्लब पूर्णिया को अंडर -13 स्टेट चेस चैंपियनशिप मेजबानी करने का मौका दिया है. स्टेट चैंपियनशिप में बिहार के सभी 38 जिले से दो बालक एवं दो बालिका के अलावे अन्य अन्डर 13 के बालक-बालिका शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे. यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 27 जून से 30 जून तक होगा. इसकी घोषणा ऑल बिहार चेस एसोसिएशन पटना द्वारा कर दिया गया है. स्टेट चैंपियनशिप मिलने से पूर्णिया के शतरंज खिलाड़ियों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है. शतरंज क्लब के सभी सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में लग गये हैं. बिहार के तमाम शतरंज के बालवीर योद्धाओं के लिए पूर्णिया शतरंज क्लब बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत हैं. उक्त जानकारी टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने दी. उन्होने बताया कि शतरंज खेल को पूर्णिया जिला प्रशासन से काफी सहयोग मिला है. शतरंज क्लब पूर्णिया के सलाहकार और नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त ने कहा कि शतरंज के महामुकाबला में पूर्णिया जिले के शतरंज खिलाड़ियों को विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों से खेलने का अवसर प्राप्त होगा. इससे उनका अनुभव बढ़ेगा और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शतरंज खेल के मारक क्षमता में वे दक्षता हासिल कर पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है